ममता ने धनखड़ को पत्र लिखा, राज्य में शांति बनाए रखने में सहयोग मांगा
राज्य प्रशासन से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ‘‘उचित समय’’ पर राज्यपाल को ब्रीफ करेंगे। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। राज्य के विभिन्न जिलों से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं की खबर है।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि यह राज्यपाल का दायित्व है कि वह राज्य में शांति बनाए रखने में राज्य सरकार का सहयोग करें, न कि उकसावे के जरिए स्थिति को भड़काएं। बनर्जी ने टि्वटर पर उनकी सरकार की लगातार आलोचना किए जाने को लेकर राज्यपाल से नाराजगी जताई और उनसे राज्य में शांति बनाए रखने में सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा, ‘‘यह देखकर मुझे दुख होता है कि आप लगातार अपने ट्वीट और प्रेस ब्रीफिंग के जरिए राज्य सरकार की आलोचना करते हैं तथा इसमें राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल करते हैं।’’
West Bengal CM has written to Guv Jagdeep Dhankar, the letter states, "Really sorry to see your frequent tweets&press briefings criticizing State Govt...Prime focus of the state administration is to maintain peaceful situation as against what is going on throughout the country". pic.twitter.com/ieVynG5hMn
— ANI (@ANI) December 16, 2019
धनखड़ ने आज टि्वटर पर बनर्जी से कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हिंसा के मद्देनजर राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में व्यक्तिगत तौर पर मंगलवार को उन्हें अवगत कराएं। राज्यपाल ने टि्वटर पर सोमवार को इस बारे में भी अप्रसन्नता व्यक्त की कि राज्य में अशांति के बारे में जानकारी देने के लिए उनके बार-बार बुलाने पर भी राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक नहीं पहुंचे। उन्होंने उनकी अनुपस्थिति को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण और अप्रत्याशित’’ करार दिया।
इसे भी पढ़ें: संविधान के लिए लड़ेंगे, मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे: प्रियंका
बनर्जी ने धनखड़ को लिखा, ‘‘मेरे विचार से राज्यपाल का संवैधानिक दायित्व शांति और सौहार्द कायम रखने में राज्य सरकार की मशीनरी का सहयोग करना है, न कि शांति व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास कर सकने वाले तत्वों को भड़काने का।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘कृपया शांति कायम रखने में सहयोग करें।’’ धनखड़ जवाब देने के लिए फिर टि्वटर पर आए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने मुख्यमंत्री के पत्र का जवाब भेज दिया है। उनसे कल मिलने को लेकर आशान्वित हूं। उनसे जनहित में मिलकर काम करने का आग्रह किया है।’’ धनखड़ ने राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारियों को रविवार को तलब किया था। राज्य प्रशासन से जुड़े शीर्ष सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ‘‘उचित समय’’ पर राज्यपाल को ब्रीफ करेंगे। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरे दिन भी हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। राज्य के विभिन्न जिलों से तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं की खबर है।
अन्य न्यूज़