ममता बनर्जी ने की अमित शाह से मुलाकात, NRC का मुद्दा उठाया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आई थी, मैं असम में एनआरसी पर बात करने आई थी।
नयी दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का मुद्दा उठाया। केंद्रीय गृह मंत्री के नार्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में उनसे मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि असम में कई वास्तविक भारतीयों को एनआरसी से बाहर कर दिया गया है। ममता ने शाह से इन लोगों के मामलों की छानबीन कराने का अनुरोध किया क्योंकि इनमें काफी संख्या में बांग्ला भाषी और हिंदी भाषी लोग तथा गोरखा और असमी लोग शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल आने का दिया न्योता
मुख्यमंत्री ने शाह से मुलाकात के बाद कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में एनआरसी के मुद्दे पर चर्चा करने नहीं आई थी, मैं असम में एनआरसी पर बात करने आई थी। ममता ने प्रधानमंत्री से बुधवार को मुलाकात की थी और राज्य का नाम बदलने का मुद्दा मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रधानमंत्री को पश्चिम बंगाल में एक कोयला ब्लॉक का उद्घाटन करने के लिए भी आमंत्रित किया।
West Bengal CM Mamata Banerjee on her meeting with Union Home Minister Amit Shah: He did not say anything about NRC in West Bengal. I have already clarified my stand that NRC is not needed in West Bengal. https://t.co/XyJEpyk5JY
— ANI (@ANI) September 19, 2019
अन्य न्यूज़