Corona के बढ़ते मामलों पर बोलीं ममता बनर्जी, घबराने की जरूरत नहीं, गंगासागर मेले को लेकर भी दी बड़ी जानकारी

Mamata banerjee
ANI
अंकित सिंह । Dec 22 2022 5:36PM

अपने बयान में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इसे(कोरोना) लेकर बैठक भी की थी, कमिटी गठित है जो निगरानी रख रही है। उन्होंने साफ कहा कि अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं, लोगों से सतर्क रहने की अपील है।

दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। यही कारण है कि भारत में भी इसको लेकर अब गंभीरता से काम शुरू हो गया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को देखते हुए आज एक बड़ी बैठक की है। इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि कोरोना वायरस से घबराने की स्थिति नहीं है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। अपने बयान में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इसे(कोरोना) लेकर बैठक भी की थी, कमिटी गठित है जो निगरानी रख रही है। उन्होंने साफ कहा कि अभी बंगाल में घबराने की स्थिति नहीं है, लेकिन हम मॉनिटर कर रहे हैं, लोगों से सतर्क रहने की अपील है। 

इसे भी पढ़ें: आने वाली है तबाही! कोविड संक्रमित डेड बॉडी Zombies में बदल जाएंगी? रूस के लैब में क्यों किया जा रहा 4 लाख साल पुराने वायरस को जिंदा

ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर भी बड़े जानकारी दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि गंगासागर मेला प्रत्येक वर्ष आयोजित होता है, पिछले वर्ष भी कोरोना को ध्यान में रखते हुए मेले का आयोजन हुआ था इस बार भी कोरोना को ध्यान में रखकर इसे आयोजित किया जाएगा। वहीं, लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन भारत में मामले कम हो रहे हैं। हम चीन में बढ़ते कोविड मामलों और इससे होने वाली मौतों को देख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Rajasthan BJP का बड़ा फैसला, कोरोना संकट के बीच रद्द की जन आक्रोश यात्रा, कही यह बात

185 नए मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 185 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,515 पर पहुंच गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,681 हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,402 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़