ममता बनर्जी निजी कंपनी की तरह पश्चिम बंगाल में चला रहीं सरकार: रमन सिंह

mamata-banerjee-running-west-bengal-govt-like-private-company-says-raman-singh
[email protected] । Feb 18 2019 11:21AM

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी ने डर और खतरे का माहौल बनाकर सभी राजनीतिक नैतिकताओं को तोड़ दिया है।

कोलकाता। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल सरकार को एक निजी कंपनी की तरह चला रही है और राज्य में भय का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करके सभी लोकतांत्रिक मानदंड़ों का उल्लंघन किया है। सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘ममता बनर्जी ने डर और खतरे का माहौल बनाकर सभी राजनीतिक नैतिकताओं को तोड़ दिया है। पश्चिम बंगाल की स्थिति को देखते हुए, ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी केवल दो लोग हैं जो एक निजी कंपनी की तरह सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़ें: SC ने शारदा चिटफंड घोटाले में CBI जांच की निगरानी से किया इनकार

शारदा चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में बनर्जी के हाल के धरने का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहले कभी घटित नहीं हुआ था। पश्चिम बंगाल में पिछले वर्ष पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा और हत्याओं की कथित घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है। पुलवामा हमले पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी पर सिंह ने कहा कि देश सिद्धू को कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि उन्होंने (नवजोत) देश के लोगों की भावनाओं को आहत किया है। मेरा मानना है कि देश सिद्धू को माफ नहीं करेगा।’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़