West Bengal: ममता का दावा, केंद्र में सिर्फ छह महीने के लिए है भाजपा सरकार, फरवरी-मार्च में होंगे लोकसभा चुनाव

Mamata Banerjee
ANI
अंकित सिंह । Jun 27 2023 2:27PM

ममता ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव 2024 में फरवरी-मार्च में होंगे। भाजपा सरकार का कार्यकाल केवल छह महीने का है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएसएफ अधिकारियों पर आरोप नहीं लगा रही।

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीति जबरदस्त तरीके से जारी है। इन सबके बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए अलग-अलग जगहों का दौरा कर रही हैं। इसी कड़ी में उन्होंने जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान ममता बनर्जी ने दावा किया कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सिर्फ 6 महीने के लिए है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगले साल फरवरी-मार्च में लोकसभा के चुनाव हो सकते हैं। ममता बनर्जी से पहले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कह चुके हैं कि यह पहले भी कराया जा सकता है। 

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी में स्टाल पर लोगों के लिए बनाई चाय, वीडियो वायरल

ममता ने क्या कहा

ममता ने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव 2024 में फरवरी-मार्च में होंगे। भाजपा सरकार का कार्यकाल केवल छह महीने का है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सभी बीएसएफ अधिकारियों पर आरोप नहीं लगा रही। वे हमारी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। लेकिन बीएसएफ को निष्पक्षता से काम करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कल भाजपा सत्ता में नहीं रहे, पर उन्हें तो अपना काम करते रहना है।

हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग 

दृश्यता कम होने के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को सेवोके एयरबेस पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक टीएमसी नेता के अनुसार, बनर्जी जलपाईगुड़ी के क्रिंटी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। सौभाग्य से, वह सुरक्षित है। टीएमसी नेता राजीब बनर्जी ने कहा कि कम दृश्यता के कारण, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को सेवोके एयरबेस पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। वह क्रिंटी, जलपाईगुड़ी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद बागडोगरा जा रही थीं। वह सुरक्षित हैं।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee ने माकपा और कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल में BJP के साथ मिलकर काम करने का लगाया आरोप

एक अधिकारी ने पूरे मामले पर कहा कि यहां बहुत तेज बारिश हो रही है और पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी। मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़