नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने दिया इस्तीफा, बयानों की वजह से विवादों में थे
अनुराग गुप्ता । Aug 27 2021 12:33PM
मलविंदर माली ने कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं। दरअसल, पंजाब कांग्रेस में घमासान मचा हुआ था।
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर माली ने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें कि मलविंदर माली ने एक पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा है। उन्होंने कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं।
"I withdraw my consent given for tendering suggestions to Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu," writes Malwinder Singh Mali, Advisor to Sidhu pic.twitter.com/s8Eeg5EOkw
— ANI (@ANI) August 27, 2021
इसे भी पढ़ें: मिशन पंजाब की तैयारी में जुटे अरविंद केजरीवाल, अकाली दल के पूर्व मंत्री को AAP में कराया शामिल
हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के दो सलाहकारों ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद राजनीति गर्मा गई। इस मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि ये लोग पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किये गये हैं, लेकिन अगर दोषी पाये जाते हैं, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़