कैश फॉर क्वेरी केस में बढ़ती जा रही है महुआ मोइत्रा की मुश्किलें, लोकपाल ने दिए CBI जांच के आदेश
भाजपा सांसद ने मोइत्रा पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। इस मामले को लोकसभा की एथिक्स कमेटी देख रही है।
भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बुधवार को दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालकर कथित भ्रष्टाचार को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश दिया गया है। इससे कुछ दिन पहले भाजपा सांसद ने मोइत्रा पर उपहार के बदले व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडानी समूह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। इस मामले को लोकसभा की एथिक्स कमेटी देख रही है।
इसे भी पढ़ें: Mahua Moitra: अयोग्य घोषित हो सकती हैं महुआ मोइत्रा! लोकसभा एथिक्स कमेटी की बैठक अब 7 की जगह 9 नवंबर को होगी
मोइत्रा कथित तौर पर पैसे लेने और संसद में सवाल पूछने के लिए कैश-फॉर-क्वेरी मामले में जांच के दायरे में हैं। टीएमसी सांसद, 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं और कैश-फॉर-क्वेरी मामले में उनकी कथित संलिप्तता पर पूछताछ की गई। हालाँकि, टीएमसी नेता यह शिकायत करने के बाद पूछताछ से बाहर चली गईं कि उनसे अनुचित सवाल पूछे जा रहे हैं। मोइत्रा ने किसी भी तरह का आर्थिक लाभ लेने के आरोप से इनकार किया है।
लोकपाल ने आज मेरे कम्प्लेन पर आरोपी सांसद महुआ जी के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर CBI inquiry का आदेश दिया
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) November 8, 2023
अन्य न्यूज़