Maharashtra : 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले वरिष्ठ नागरिक सरकारी खर्च पर कर सकेंगे तीर्थयात्रा

Maharashtra
ANI

अधिकारी ने बताया कि मातंग समुदाय के लिए एक कौशल प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत 7,775 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी।

महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। प्रस्ताव के अनुसार 2.5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को अधिकतम 30,000 रुपये का लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल ने तीर्थयात्रियों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री वारकरी महामंडल की स्थापना को भी मंजूरी दी।

अधिकारी ने बताया कि मातंग समुदाय के लिए एक कौशल प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने किसानों के लिए मुफ्त बिजली योजना के तहत 7,775 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय को मंजूरी दी।

इस योजना से कुल 44 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल ने खरीफ सीजन के लिए कपास और सोयाबीन किसानों को दो हेक्टेयर तक के लिए 1,000 रुपये और दो हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फसलें उगाने के लिए 5,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की प्रोत्साहन राशि देने को भी मंजूरी दे दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़