महाराष्ट्र बारिश : रायगढ़ में तीन लोगों के डूबने की आशंका, कोंकण क्षेत्र के लिए चेतावनी

Maharashtra rain

बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए इन इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को भारी बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए इन इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि मुंबई और उसके पड़ोसी जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। सप्ताहांत में हुई मूसलाधार बारिश के कारण मुंबई में 30 लोगों की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लिव इन में रह रहे शादीशुदा कर्मचारियों को दी बड़ी राहत!

रायगढ़ आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को कहा कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों के डूबने की आशंका है। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक सुरेश कोली (42) नामक एक व्यक्ति छोटी नाव पर अरब सागर में मछली पकड़ने गया था जोकि पानी में डूब गयी। सुरेश को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। रायगढ़ जिला प्रशासन के मुताबिक कर्जत तालुका में पोशीर नदी में उतरने के बाद से प्रदीप जोशी (28) लापता है जबकि एक अन्य घटना में दीपक सिंह ठाकुर (24) पनवेल तालुका में पोयांजे बांध में तैरने के दौरान लापता हो गया।

इसे भी पढ़ें: आठ साल तक सलमान खान के लिए रिलेशनशिप में थी सोमी अली, बताई अलग होने की वजह

इस बीच, आईएमडी ने सोमवार अपराह्न एक ताजा पूर्वानुमान में कोंकण क्षेत्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों के अलावा पुणे, सतारा और कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 घंटों के दौरान इन इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका जताई है। इसके अलावा आईएमडी ने इन जिलों के लिए 20 से 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़