पुलिसबल के सामने हैं बड़ी चुनौतियां, ठाकरे बोले- दुनिया के सबसे बेहतर हथियार मुहैया कराएंगे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के पुलिस बल को आवश्यक सभी आधुनिक हथियार और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। ठाकरे ने कहा कि पुलिस बल के समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन राज्य सरकार उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, हथियार और गुणवत्तापूर्ण मानक जीवनशैली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के पुलिस बल को आवश्यक सभी आधुनिक हथियार और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा। ठाकरे ने कहा कि पुलिस बल के समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं लेकिन राज्य सरकार उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण, हथियार और गुणवत्तापूर्ण मानक जीवनशैली मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ठाकरे ने अंधेरी के मरोल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में महाराष्ट्र पुलिस की स्थापना दिवस परेड में ये बातें कहीं।
इसे भी पढ़ें: शिवेसना ने विभागों के बंटवारे को लेकर सहयोगियों के बीच खींचतान की बात स्वीकार की
ठाकरे ने कहा, ‘‘दुनिया आगे बढ़ रही है, पुलिस बल के सामने चुनौतियां बड़ी हैं और सामने मौजूद दुश्मन हथियारों से लैस तथा प्रशिक्षित हैं। ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए महाराष्ट्र पुलिस बल को दुनिया में जो भी सबसे बेहतर होगा, वह मुहैया कराया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पुलिस बल को दुश्मन से एक कदम आगे रहना चाहिए।’’
मुख्यमंत्री ने लोगों को सुरक्षित महसूस कराने में पुलिस बल के योगदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिसकर्मियों को अच्छी गुणवत्ता के घर एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं देने के लिए तमाम कदम उठाएगी। परेड के बाद ठाकरे पुलिसकर्मियों को घर उपलब्ध कराने के लिए मरोल इलाके में बनने वाले भवन के ‘भूमि पूजन’ में भी शामिल हुए।
इसे भी पढ़ें: शिवसेना ने महाराष्ट्र में जनादेश के साथ ‘विश्वासघात’ किया है: फडणवीस
कार्यक्रम में राज्य के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे, पुलिस महानिदेशक (गृह) बिपिन बिहारी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। महाराष्ट्र पुलिस बल के गठन के बाद से यह पहली बार है जब स्थापना दिवस परेड उपनगर अंधेरी के मरोल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित हुआ है। इससे पहले यह मध्य मुंबई के दादर इलाके में नैगांव में होता था।
Hon'ble CM Shri Uddhav Thackeray, on the occasion of #MaharashtraPoliceRaisingDay, congratulated police officials for their extraordinary contribution towards security and safety of the citizens. pic.twitter.com/7qWxG1byhI
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) January 2, 2020
अन्य न्यूज़