Maharashtra: फडणवीस के Vote Jihad वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार, उनके सपने बिखरने वाले हैं, CM नहीं बनेंगे

Owaisi
ANI
अंकित सिंह । Nov 11 2024 12:19PM

ओवैसी ने कहा कि अब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। उनके सपने बिखरने वाले हैं। वे केवल दिखावे के लिए एकजुट हैं, अंदर से वे केवल एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं, यह मैं जानता हूं।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देवेन्द्र फडणवीस के 'वोट जिहाद वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। फडणवीस के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सीएम नहीं बनेंगे और उनके सपने चकनाचूर हो जाएंगे। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, ओवैसी ने कहा कि अब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री नहीं बनने जा रहे हैं। उनके सपने बिखरने वाले हैं। वे केवल दिखावे के लिए एकजुट हैं, अंदर से वे केवल एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं, यह मैं जानता हूं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में बागियों पर सख्त हुई कांग्रेस, 22 नेताओं को किया निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर गिरी गाज

ओवैसी ने यह बात औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीट पर कही जहां वह एआईएमआईएम उम्मीदवार इम्तियाज जलील के लिए प्रचार कर रहे हैं। शनिवार को फडणवीस ने विधानसभा चुनावों के लिए महायुति उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए कहा कि वोट-जिहाद का मुकाबला वोट के धर्म-युद्ध से किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर का नाम कोई नहीं बदल सकता. छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद मराठा राज्य के दूसरे शासक, औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: BJP के घोषणापत्र पर Sanjay Raut ने साधा निशाना, कहा- Maharashtra को समझने में विफल रहे हैं Amit Shah

ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों के खिलाफ जिहाद किया था और फडणवीस अब हमें जिहाद के बारे में सिखा रहे हैं। नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस मिलकर भी मुझे बहस में नहीं हरा सकते। ओवैसी ने कहा कि धर्मयुद्ध-जिहाद संबंधी टिप्पणी चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। हैदराबाद के सांसद ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में वोट जिहाद और धर्मयुद्ध कहां से आ गया? आपने विधायक खरीदे, क्या हम आपको चोर कहें?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़