महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे से बहुमत साबित करने को कहा, शिवसेना जा सकती है सुप्रीम कोर्ट

udhab thakrey
Google common license
निधि अविनाश । Jun 29 2022 9:30AM

राज्यपाल ने कहा कि गुरूवार सुबह 11 बजे बुलाई जाने वाली सदन का एकमात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट होगा। कोश्यारी ने कहा, "राज्य में सामने आ रहा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एक बहुत ही परेशान करने वाली तस्वीर पेश करता है। 39 विधायकों ने एमवीए सरकार से बाहर निकलने की इच्छा दिखाई है।

राज्यपाल द्वारा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाए जाने के बाद शिवसेना के सुप्रीम कोर्ट जाने की संभावना है। बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे से कल शाम यानि गुरूवार को पांच बजे सदन में बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने सत्र को वीडियो में रिकॉर्ड करने को भी कहा है।

इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने खेला इमोशनल कार्ड, बागी विधायकों से कहा- वापस आएं और बात करें, मुझे आपकी चिंता

राज्यपाल ने कहा कि गुरूवार सुबह 11 बजे बुलाई जाने वाली सदन का एकमात्र एजेंडा फ्लोर टेस्ट होगा। कोश्यारी ने कहा, "राज्य में सामने आ रहा वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एक बहुत ही परेशान करने वाली तस्वीर पेश करता है। 39 विधायकों ने एमवीए सरकार से बाहर निकलने की इच्छा दिखाई है। सात निर्दलीय विधायकों ने भी अपना समर्थन वापस लेते हुए एक पत्र भेजा है। विपक्ष के नेता ने भी मुलाकात की और मुझे मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और फ्लोर टेस्ट के लिए कहा"।

इसे भी पढ़ें: दो साल बाद शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहले जत्थे को रवाना किया

विद्रोही शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि "मैं विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में भाग लेने के लिए गुरूवार को मुंबई जाऊंगा। मैंने महाराष्ट्र और लोगों के लिए मां कामाख्या से प्रार्थना की है।"

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़