मराठा आरक्षण को लेकर अगले हफ्ते समीक्षा याचिका दाखिल करेगी महाराष्ट्र सरकार

Maharashtra government

महाराष्ट्र सरकार मराठाओं के लिये नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को रद्द करने के पांच मई के उच्चतम न्यायालय के निर्णय के खिलाफ अगले सप्ताह समीक्षा याचिका दाखिल करेगी। एक वरिष्ठ मंत्री ने यहां यह जानकारी दी।

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार मराठाओं के लिये नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को रद्द करने के पांच मई के उच्चतम न्यायालय के निर्णय के खिलाफ अगले सप्ताह समीक्षा याचिका दाखिल करेगी। एक वरिष्ठ मंत्री ने यहां यह जानकारी दी। बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले भाजपा सांसद संभाजीराजे छत्रपति ने कहा कि आरक्षण के लिये जारी आंदोलन को वापस नहीं लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी का बयान, साल 2024 तक सड़क हादसे 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य

दो घंटे चली बैठक के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने पत्रकारों से बात करते हुएराज्यसभा सदस्य छत्रपति से आंदोलन वापस लेने की अपील की। चव्हाण ने कहा कि राज्य सरकार आठ दिन के अंदर उच्चतम न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर करेगी। छत्रपति ने बुधवार को कोल्हापुर से आंदोलन शुरू किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़