Maharashtra: अमरावती में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, सात अन्य घायल

road accident
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 650 किलोमीटर दूर अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ।

मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा राज्य की राजधानी मुंबई से करीब 650 किलोमीटर दूर अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ।

इसे भी पढ़ें: मादक पदार्थ जब्ती के मामले में अदालत ने एनसीबी से नया हलफनामा दायर करने को कहा

अधिकारी ने बताया कि हताहतों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।’’ घायलों को दरियापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़