महाराष्ट्र के रत्नागिरी की एक फार्मा कंपनी में भयानक विस्फोट, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़िया
निधि अविनाश । Apr 28 2021 1:24PM
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक फार्मा कंपनी में आग लग गई। दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी के MIDC में एक दवा कंपनी MR फार्मा में आग लग गई।बता दें कि आग को बुझा दिया गया। इस हादसे में कोई घायल और हताहत नहीं हुआ है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि इस विस्फोट से धुंए का गुब्बार ऊपर की और उठ रहा है और लोग अफरा-तफरी में इधर से उधर भाग रहे है।
जानकारी के मुताबिक, एमआर फार्मा प्राइवेट लिमटेड में अचानक तेज विस्फोट सुबह 11 बजे हुआ है। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नज़र आ रहे है। ताजा जानकारी के मुताबिक फिलहाल आग पर काबू पर लिया गया है और जांच चल रही है।
#WATCH | Maharashtra: Fire broke out in a pharmaceutical company, MR Pharma, in Ratnagiri's MIDC. It was later extinguished, no injuries/casualties reported. pic.twitter.com/6naTiJWN5j
— ANI (@ANI) April 28, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़