महाराष्ट्र-हरियाणा के बाद झारखंड और दिल्ली में भी भाजपा बनाएगी सरकार
रुझानों में मनोहर लाल खट्टर सरकार को गंवाते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि हरियाणा में फिलहाल त्रिशंकु सरकार बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा और महाराष्ट्र में जीत दर्ज करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी झारखंड और दिल्ली चुनाव में भी भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। जबकि रुझानों में मनोहर लाल खट्टर सरकार को गंवाते हुए देखे जा सकते हैं। आपको बता दें कि हरियाणा में फिलहाल त्रिशंकु सरकार बनने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: सही ढंग से जनता तक नहीं पहुंचा पाए अपनी बात: हरियाणा रुझानों पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
हालांकि महाराष्ट्र में एक बार फिर से भाजपा और शिवसेना का जलवा कायम है। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में लड़ा गया यह चुनाव भाजपा-शिवसेना के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने दावा किया कि महाराष्ट्र में भाजपा को मजा चखाने के लिए कुछ भी हो सकता है। उनका इशारा सीधेतौर पर भाजपा-शिवसेना गठबंधन टूटने की तरफ था। उन्होंने एक उम्मीद जताते हुए कहा कि शिवसेना+कांग्रेस+राकांपा मिलकर सरकार बनाएगी। जबकि शिवसेना सेना संजय राउत ने सिर्फ 50-50 फॉर्मूले का जिक्र किया है।
Union Minister Prakash Javadekar said that apart from winning the Haryana and Maharashtra Assembly elections, the BJP will win in upcoming Jharkhand and Delhi polls too
— ANI Digital (@ani_digital) October 24, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/ks9e3gmvpC pic.twitter.com/ntxoO4IF0C
अन्य न्यूज़