महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना संक्रमण के 5,754नए मामले दर्ज, 24 और मरीजों ने गंवाई अपनी जान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 11 2021 10:17AM
एक अधिकारी ने बताया कि जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है और 3,13,113 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की दर 83.86प्रतिशत है।
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,754नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,73,364 हो गए हैं। इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले शनिवार को सामने आए। उन्होंने बताया कि संक्रमण से 24 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 6,688 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बढ़ाई सख्ती, सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक सभाओं पर रोक लगाई
जिले में संक्रमण से मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है और 3,13,113 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस हिसाब से संक्रमण से ठीक होने की दर 83.86प्रतिशत है। वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 57,742 है और अब तक इस बीमारी से 1,255 लोगों की मौत हो चुकी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़