मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति को किया गया गिरफ्तार, 2 नाबालिग बच्चियों से रेप का आरोप
कर्नाटक में नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत पर मठ के छात्रावास के वार्डन समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध यह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
चित्रदुर्ग (कर्नाटक)।उच्च माध्यमिक विद्यालय (हाईस्कूल) की छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों से घिरे मुरुग मठ के महंत शिवमूर्ति मुरुग शरनारू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया और इस संबंध में उचित प्रक्रिया अपनायी जा रही है। मैसुरु पुलिस ने कथित यौन उत्पीड़न को लेकर शनिवार को बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून तथा भादंसं के तहत महंत के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी।
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलने वाले पदयात्रियों में नौ राजस्थान के
जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत पर मठ के छात्रावास के वार्डन समेत कुल पांच लोगों के विरुद्ध यह प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। पुलिस ने आज दिन में वार्डन से पूछताछ की। दो लड़कियों (पीड़िताओं) ने मैसुरु में गैर-सरकारी सामाजिक संगठन ‘ओडनाडी सेवा समस्थे’ से संपर्क कर उसे आपबीती बतायी थी। उसके बाद संगठन ने पुलिस प्रशासन से संपर्क किया। तब पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले को चित्रदुर्ग स्थानांतरित किया गया, क्योंकि यह कथित अपराध वहां हुआ है। महंत पर बाद में अनुसूचित जाति/जनजाति (उत्पीड़न रोकथाम) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया।महंत की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे थे।
Karnataka | Chief pontiff of Sri Murugha Mutt Shivamurthy Murugha Sharanaru was taken to district hospital from Chitradurga district jail after he complained of chest pain
— ANI (@ANI) September 2, 2022
He has been sent to 14-day judicial custody in the case of sexual assault of minor girls pic.twitter.com/Zxso5AsDxV
अन्य न्यूज़