कोरोना संक्रमण सुधार में मध्य प्रदेश एक पायदान आगे बढ़ा, रिकवरी रेट 64.3 प्रतिशत हुआ

Corona infection improvement
दिनेश शुक्ल । Jun 4 2020 10:08PM

प्रदेश में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8762 तक पहुँच गई। गुरूवार को 174 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 377 मौतें हो चुकी है वही गुरूवार 6 मौतें होने की खबर आई। वही अभी तक 5637 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण में निरंतर कमी के चलते मध्य प्रदेश अब देश में 7वें स्थान पर आ गया है। पहले मध्य प्रदेश देश में 6वें स्थान पर तथा उत्तरप्रदेश 7वें स्थान पर था। पूरे देश की तुलना में मध्य प्रदेश में लगभग 2 प्रतिशत नए संक्रमित मरीज पाए गए, जबकि पहले ये 8 प्रतिशत तक थे। प्रदेश में कोरोना के 174 नए पॉजीटिव प्रकरण आए हैं, वहीं देश में यह संख्या 9304 है। हमारी कोरोना रिकवरी रेट 64.3 प्रतिशत है, जबकि भारत की 47.9 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। 

प्रदेश के बुरहानपुर जिले की समीक्षा में बताया गया कि जिले में कुल 255 कोरोना प्रकरणों में 194 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, अभी वहां एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है। कलेक्‍टर ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहाने ने इसके लिये कलेक्टर, एस.पी. व टीम की सराहना की। श्योपुर जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। एसीएस हैल्थ ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए सार्थक एप अत्यंत उपयोगी है, इसका उपयोग किया जाए। मुख्यमंत्री चौहान ने बैतूल जिले की समीक्षा के दौरान डाटा में अंतर आने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एसीएस हैल्थ को निर्देश दिए कि तुरंत एक टीम बैतूल रवाना करें, जो वहां जाकर व्यवस्था देखें। बैतूल जिले में संक्रमित 34 मरीजों में से 5 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं, 29 मरीज एक्टिव हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि सागर मेडिकल कॉलेज के डीन को तुरंत हटाया जाए। एसीएस हैल्थ सुलेमान ने बताया कि सागर गई चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने वहां जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं देख ली है। डीन का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। मुख्यमंत्री ने खंडवा जिले में कोरोना से मृत एक मरीज की डैथ एनालिसिस के दौरान निर्देश दिए कि उसकी मृत्यु की विस्तृत जाँच कराई जाए। उक्त मरीज को लक्षण होने के बाद भी उसके कहने पर डिस्चार्ज कर दिया गया था। प्रदेश में गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8762 तक पहुँच गई। गुरूवार को 174 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 377 मौतें हो चुकी है वही गुरूवार 6 मौतें होने की खबर आई। वही अभी तक 5637 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़