मध्य प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाया टैक्स

petrol and diesel
दिनेश शु्क्ल । Jun 12 2020 8:33PM

पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 1-1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 03.50 रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 02 रुपए था। वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5 रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 03 रुपये हो जाएगा।

भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढा दिया है। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं  के लिए पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि कर दी है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार यह वृद्धि 13 जून शनिवार से प्रभाव में आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने केन्द्र सरकार को जीएसटी की दरें कम करने का दिया प्रस्ताव

इसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 1-1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 03.50 रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 02 रुपए था।  वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5 रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 03 रुपये हो जाएगा। कर में इस वृद्धि से 200 करोड़ रूपये पेट्रोल से तथा 370 करोड़ रूपये डीजल से प्रतिवर्ष राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़