Madhya Pradesh : गुना में पिता-पुत्र की हत्या
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Sep 8 2024 9:12AM
दोनों शुक्रवार को बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार रात अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और सुबह शव बरामद हुए।
मध्यप्रदेश के गुना जिले में शनिवार को 75 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि प्रभुलाल और उसके बेटे लक्ष्मीनारायण (35) के शव राघौगढ़ कस्बे के एक खेत में मिले।
दोनों शुक्रवार को बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार रात अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और सुबह शव बरामद हुए। उन्होंने बताया कि दोनों की गर्दन पर चोट के निशान थे और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। खान ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़