सिंधिया को हराने वाले सांसद का विवादित बयान, SDM करती थीं सांसदों का चरण चुंबन
मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि एसडीएस पूर्व सांसद के चरण चुंबन के लिए पहले हर गांव जाया करती थी। यादव ने कहा कि अगर एक सांसद खुद आया हो और वो ज्ञापन नहीं वे सकती हैं तो मैं सड़क पर बैठा रहूंगा क्योंकि इस जनता ने मुझे सांसद बनाया है।
कांग्रेस की गढ़ रही मध्यप्रदेश की गुणा लोकसभा सीट से कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने वाले भाजपा सांसद केपी यादव ने एक विवादित बयान दिया है। केपी यादव अशोक नगर में खराब फसलों की समस्या को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान एडीएम के ज्ञापन लेने नहीं आने की वजह से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने शिवपुरी की महिला जिलाधिकारी (एडीएम) को लेकर विवादित बयान दे दिया।
BJP MP from Guna, KP Yadav, during a protest against Ashoknagar District Collector y'day: She earlier used to visit every village to meet previous MPs & kiss their feet. Today an MP himself came & if she can't address the issues, I'll sit here on the road. #MadhyaPradesh (26.08) pic.twitter.com/DtsH8c8kEY
— ANI (@ANI) August 27, 2019
मीडिया से बात करते हुए यादव ने कहा कि एसडीएस पूर्व सांसद के चरण चुंबन के लिए पहले हर गांव जाया करती थी। यादव ने कहा कि अगर एक सांसद खुद आया हो और वो ज्ञापन नहीं वे सकती हैं तो मैं सड़क पर बैठा रहूंगा क्योंकि इस जनता ने मुझे सांसद बनाया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में सिंधिया को हराने वाले केपी यादव पहले उनके सांसद प्रतिनिधि थे। यादव ने सवा लाख वोटों के अंतर से सिंधिया को लोकसभा चुनाव में हराया था।
अन्य न्यूज़