Madhya Pradesh: मंत्री पद जाते ही कथावाचक बने 9 बार के BJP विधायक, गाया- झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है

gopal bhargava
X @bhargav_gopal
अंकित सिंह । Jan 25 2024 1:03PM

रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठा के बारे में बात करते हुए, भार्गव ने कहा कि 500 ​​वर्षों के अंतराल के बाद पृथ्वी पर ऐसा शुभ अवसर आया है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार 'कर्मकांड' की परंपरा में है और लंबे समय से अन्य अनुष्ठान करता रहा है।

पूर्व मंत्री और नौ बार विधायक रहे गोपाल भार्गव मंत्री पद जाते ही 'कथा वाचक' बन गए हैं। सागर जिले की रहली विधानसभा सीट से वरिष्ठ भाजपा विधायक के नए अवतार ने उनके भाजपा मित्रों सहित कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। उनके राम कथा सुनाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। गढ़ाकोटा के पटेरिया गांव में एक धार्मिक सभा में शामिल होकर पूर्व मंत्री ने मंगलवार के साथ-साथ बुधवार को भी कथा का वाचन किया। माथे पर लंबा तिलक, गले में रुद्राक्ष की माला और पीले वस्त्र पहने हुए उन्होंने बड़े प्यार से 'बनवारी रे...जीने का सहारा तेरा नाम' गाना गाया। उन्होंने "राम रक्षा सूत्र" पर भी प्रकाश डाला और इसके महत्व का उल्लेख किया। इसी में वह यह भी गा रहे हैं कि झूठी दुनिया, झूठे बंधन, झूठी यह सब माया है। 

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: जन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा विभागों के विलय को मंजूरी

रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठा के बारे में बात करते हुए, भार्गव ने कहा कि 500 ​​वर्षों के अंतराल के बाद पृथ्वी पर ऐसा शुभ अवसर आया है। उन्होंने बताया कि उनका परिवार 'कर्मकांड' की परंपरा में है और लंबे समय से अन्य अनुष्ठान करता रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता एक प्रसिद्ध धर्म गुरु थे। उपदेश पारिवारिक परंपरा है। उन्होंने कहा कि पहले मैं मंत्री था और व्यस्त रहता था, इसलिए समय नहीं मिल पाता था। अब मैं स्वतंत्र हूं और पुरानी पारिवारिक परंपरा को अपना लिया हूं। 

इसे भी पढ़ें: MP: रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर महू में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

गौरतलब है कि दिग्गज नेता होने के बावजूद उन्हें मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई थी और तब से वह राजनीति की लूप लाइन में हैं। वह मध्य प्रदेश में विपक्ष के नेता रहे हैं और शिवराज सिंह की सरकार में मंत्री भी रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर 'कथा वाचक' के रूप में अपने दो वीडियो पोस्ट किए और एक वीडियो में उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस संगठन को टैग किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़