योगी सरकार का फैसला, UP में लगाए जाएंगे 25 करोड़ पेड़
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें प्रकृति के साथ समन्वय का संदेश देता है। यही समग्र मानवता के हित में है। इस दिन से हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।’’
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। योगी ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने आवास पर बेल का पौधा लगाकर लोगों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस मौसम में 30 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। जुलाई के पहले सप्ताह में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण में कृषि जलवायु क्षेत्र की अनुकूलता के अनुसार (फलदार, छायादार और इमारती लकड़ी वाले) पौधे लगाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: धर्मस्थल के अन्दर एक बार में पांच से अधिक श्रद्धालु न हों: योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें प्रकृति के साथ समन्वय का संदेश देता है। यही समग्र मानवता के हित में है। इस दिन से हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने की प्रेरणा लेनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संकट से उबरने के लिए प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में लोगों के जीवन में खुशहाली लाने के कई प्रावधान हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में जैविक खेती को हम कैसे आगे बढ़ा सकते हैं, इस पर कार्ययोजना बनकर तैयार है। नमामि गंगे परियोजना के माध्यम से गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए जो कार्य पिछले पांच साल में हुआ है, आज उसके परिणाम सबके सामने हैं।’’ उन्होंने कहा कि गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में पौधारोपण का विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके तहत तटवर्ती क्षेत्रों में अपने खेत की मेड़ पर फलदार वृक्ष लगाने वाले किसान को नि:शुल्क पौधा मिलेगा।
अन्य न्यूज़