सीमा पार से ड्रोन के जरिये हथियार भेजने वाले पाकिस्तान की अब खैर नहीं, सेना अधिकारी ने दिये कुछ बड़े बयान

lt gen upendra dwivedi
ANI

जहां तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जनता की ओर से पीओके का नारा लगाने के दौरान थोड़ा धैर्य रखने को कहा था।

भारतीय सेना का कहना है कि वह पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है बस उसे इस काम को करने के लिए भारत सरकार के आदेश का इंतजार है। हम आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से हाल ही में पीओके को लेकर लगातार दिये गये बयानों के बीच भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि पीओके को वापस लेने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि जहां तक भारतीय सेना का संबंध है, वह भारत सरकार द्वारा दिए गए किसी भी आदेश को पूरा करेगी। जब भी इस तरह के आदेश दिए जाएंगे, हम हमेशा इसके लिए तैयार रहेंगे। उत्तरी सेना के कमांडर ने कहा कि पीओके के विषय पर संसद में प्रस्ताव पास हो चुका है, इसमें कुछ भी नया नहीं है। यह संसद के प्रस्ताव का हिस्सा है। सरकार के हर आदेश को मानने के लिए सेना तैयार है। सरकार की तरफ से जब भी आदेश होगा, सेना अपनी पूरी ताकत से आगे बढ़ेगी। यहां बाइट लग जायेगी।

हम आपको बता दें कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी से रक्षा मंत्री के पीओके संबंधी बयान के बारे में सवाल पूछा गया था जिसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। जहां तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान की बात है तो आपको बता दें कि उन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जनता की ओर से पीओके का नारा लगाने के दौरान थोड़ा धैर्य रखने को कहा था। इसके अलावा उन्होंने हाल की अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा के दौरान कहा था कि भारत की उत्तर में विकास यात्रा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के गिलगित और बाल्टिस्तान के हिस्सों में पहुंचने के बाद पूरी होगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लोगों पर जो अत्याचार किये जा रहे हैं उसके अंजाम पाकिस्तान को भुगतने होंगे। इसके अलावा जब जुलाई महीने में रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर गये थे तब भी उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को फिर से हासिल करने की वकालत करते हुए कहा था कि यह भारत का हिस्सा है और रहेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह भी कहा था कि हम पर बुरी नजर डालने वाला कोई भी हो, भारत मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठ की 2 कोशिशें नाकाम, भारतीय सीमा में प्रवेश करता एक घुसपैठिया ढेर

दूसरी ओर, जहां तक सेना के एक शीर्ष कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की ओर से बताई गयी और बड़ी बातों का सवाल है तो आपको जानकारी दे दें कि उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से हथियारों और मादक पदार्थों की आपूर्ति को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर ड्रोन-रोधी उपकरण तैनात किए गए हैं। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन सभी जगहों की भी पहचान की है जहां ड्रोन से हथियार भेजे जा रहे हैं।

सैन्य कमांडर ने ऐतिहासिक “पुंछ लिंक अप दिवस” प्लेटिनम जुबली के मौके पर आयोजित कार्यक्रम से इतर कहा, “ड्रोन एक उभरती हुई तकनीक है और आने वाले दिनों में आप दोनों पक्षों की ओर से कार्रवाई देखेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ड्रोन से हथियार और मादक पदार्थ भेजने की कोशिश करेगा और हम तकनीक का उपयोग करते हुए जवाबी कार्रवाई करेंगे। हम आपको यह भी बता दें कि ‘पुंछ लिंक-अप दिवस’ की प्लेटिनम जुबली साल 1948 में पाकिस्तानी हमलावरों से पुंछ जिले की रक्षा करने के लिए भारतीय सेना के “ऑपरेशन ईजी” की याद में मनाया जाता है। पुंछ के लोगों और सैन्य कर्मियों ने पारंपरिक उल्लास और उत्साह के साथ यह दिवस मनाया।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मौजूद हैं लेकिन हमले को अंजाम देने की योजना होने के बावजूद, वे हथियारों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हमने अलग-अलग जगहों पर ड्रोन रोधी उपकरण लगाए हैं और उन जगहों पर भी नजर रख रहे हैं जहां हथियार भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है।'' उन्होंने कहा कि हमने उन जगहों को चिन्हित कर लिया है और उचित कार्रवाई कर रहे हैं ताकि आतंकवादियों को हथियार न मिल सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़