Loksabha Elections 2024| BSP ने जारी की नौ प्रत्याशियों की सूची, आजमगढ़ से भीम राजभर मैदान में, जानें किसे मिला टिकट

mayawati bsp
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 12 2024 9:58AM

वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की आजमगढ़, गोरखपुर, फैजाबाद समेत नौ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां आज तीसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। वहीं दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को अपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीएसपी ने उत्तर प्रदेश की आजमहढ़, गोरखपुर, फैजाबाद समेत नौ लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

बसपा ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान, एटा मो. इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम चुनाव मैदान में उतारा है।

लोकसभा चुनाव के लिए अब तक पार्टी कुल 45 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। इस बार बसपा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ रही है। बसपा भाजपा के एनडीए का हिस्सा नहीं है वही विपक्षी गठबंधन यानी INDIA का हिस्सा भी बसपा नहीं बनी है। बता दे कि इस चुनाव में शुरुआत से ही एकला चलो की राह पर बसपा चली है।

हालांकि बीच में कई बार यह दावा हुआ कि बसपा किसी गठबंधन में जा सकती है लेकिन मायावती नहीं से इनकार किया और अंत तक वह अकेले ही चुनाव लड़ने के अपने फैसले पर अडिग रही है। इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने तीसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव समेत उत्तर प्रदेश की 12 सीटों पर चुनाव में उम्मीदवारों की घोषणा हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़