लोकसभा ने जैव विविधता विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजा

Lok Sabha

लोकसभा ने सोमवार को जैव विविधता विधेयक को विचारार्थ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास भेज दिया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई।

नयी दिल्ली। लोकसभा ने सोमवार को जैव विविधता विधेयक को विचारार्थ संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास भेज दिया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का प्रस्ताव सदन में रखा जिसे ध्वनिमत से मंजूरी दी गई। इस समिति में लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य शामिल होंगे। उम्मीद की जाती है कि समिति अगले सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन अपनी रिपोर्ट निचले सदन को देगी।

इसे भी पढ़ें: ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े JAH अस्पताल में मरीज हो रहा है परेशान

लोकसभा से इस समिति में भाजपा के संजय जायसवाल, दीया कुमारी, अपराजिता सारंगी, राजू बिष्ट, पल्लब लोचन दास, संतोष पांडेय, प्रताप सिम्हा, जुगल किशोर शर्मा, बृजेंद्र सिंह, अजय टम्टा और जगदम्बिका पाल, कांग्रेस के गौरव गोगोई एवं एस ज्योतिमणि, द्रमुक के ए राजा, तृणमूल कांग्रेस की काकोली घोष दस्तीदार, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कोटागिरी श्रीधर, शिवसेना के प्रताप राव जाधव, जदयू के सुनील कुमार पिंटू, बीजू जनता दल अच्युतानंद सामंत और बहुजन समाज पार्टी रितेश पांडेय शामिल किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: आईआईएसईआर कोलकाता में होगी राष्ट्रीय अंतरिक्ष विज्ञान संगोष्ठी-2022

राज्यसभा की ओर से भी इस समिति के लिए जल्द ही सदस्यों को नामित किए जाने की संभावना है। इस विधेयक में जैव विविधिता अधिनियम 2002 के कुछ नियमों में ढील देने के प्रावधान किया गया है ताकि अनुसंधान को गति दी जा सके। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजने का आग्रह किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़