ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े JAH अस्पताल में मरीज हो रहा है परेशान

Junior Doctor association strike in Gwalior
सुयश भट्ट । Dec 20 2021 5:48PM

नए बैच की प्रवेश प्रक्रिया जल्द खत्म करने की मांग को लेकर जीआरएमसी के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में सोमवार से जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में नया बैच हर साल 1 मई से आ जाता था।

भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में जयारोग्य चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को फिर परेशान होना पड़ रहा है। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल गए है। जीआरएमसी सहित देश के सभी मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों का नया बैच अब तक नहीं आ पाया है।

दरअसल नए बैच की प्रवेश प्रक्रिया जल्द खत्म करने की मांग को लेकर जीआरएमसी के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत शर्मा के नेतृत्व में सोमवार से जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में नया बैच हर साल 1 मई से आ जाता था। पीजी कोर्स के फाइनल बैच के पेपर हो चुके हैं।

वहीं वर्तमान में फाइनल बैच की परीक्षा मई में होगी जिसके लिए जूनियर डॉक्टर अप्रैल से वार्डों की ड्यूटी छोड़कर परीक्षा की तैयारी में लग जाते हैं। कोरोना काल के चलते इस बार अक्टूबर में पीजी नीट का रिजल्ट निकला था। इसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया जिसके चलते अबतक काउंसिलिंग शुरू नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि इस मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी। अगर 4 जनवरी को भी कोर्ट ने फैसला दे दिया तो भी चिकित्सा शिक्षा विभाग को नए बैच के प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने में मार्च लग जाएगा, इसलिए यह सत्र शून्य होने की संभावना बढ़ गई है।

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ हुमांशु गौर ने कहा कि फेडरेशन ऑफ रेसीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन दिल्ली के आह्वान पर जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर गए है। हमारी मांग है कि जब तक नया बैच नहीं आता तब तक सरकार नॉन एकेडिमक जूनियर रेसीडेंट की अस्थायी नियुक्ति कर दे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़