International Border पर BSF के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाया Lohri Festival

bsf jawans lohri festival
ANI

सांबा में स्थानीय लोगों ने कहा कि जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं और ऐसे में उन्हें अपने घर से दूर रहना पड़ता है इसीलिए हमारा प्रयास रहता है कि हर त्योहारों पर उनके साथ जुटा जाये ताकि उन्हें ऐसे मौकों पर अपनों की कमी महसूस नहीं हो।

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लोहड़ी का त्योहार मनाया। इस अवसर पर जिला विकास परिषद राजपुरा की सदस्य आशा रानी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं, साथ ही बीडीसी अध्यक्ष राधे श्याम, कुलभूषण सिंह जसरोटिया और कई स्थानीय ग्रामीणों ने भी भाग लिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि जवानों के साथ त्योहार मनाकर बहुत अच्छा लगता है वहीं जवानों ने भी कहा कि स्थानीय लोगों के साथ त्योहार मनाने से हमें घर की कमी नहीं खलती।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर में आतंकवाद अंतिम सांसें ले रहा, वहां निवेश का मतलब भारत की एकता में निवेश : सिन्हा

स्थानीय लोगों ने कहा कि जवान हमारे देश की रक्षा करते हैं और ऐसे में उन्हें अपने घर से दूर रहना पड़ता है इसीलिए हमारा प्रयास रहता है कि हर त्योहारों पर उनके साथ जुटा जाये ताकि उन्हें ऐसे मौकों पर अपनों की कमी महसूस नहीं हो। स्थानीय लोगों ने कहा कि बीएसएफ के जवान सभी के साथ घुल मिलकर रहते हैं और एकता तथा सद्भाव का प्रसार करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़