राजस्व संग्रह को बेहतर करने के लिए पर्यटन को बढावा देगी लोजपा: चिराग
बिहार में राजग से बाहर होकर और अकेले चुनाव लड़ रही लोजपा के प्रमुख चिराग ने आरोप लगाया, बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा यदि हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पिछले 15 साल में दिया होता, तो आज बिहार राजस्व की समस्या से बेहाल नहीं होता।
बिहार में राजग से बाहर होकर और अकेले चुनाव लड़ रही लोजपा के प्रमुख चिराग ने आरोप लगाया, बिहार में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा यदि हमारे मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पिछले 15 साल में दिया होता, तो आज बिहार राजस्व की समस्या से बेहाल नहीं होता। उन्होंने कहा, सिया बिन राम अधूरे हैं इसलिए भगवान राम का मंदिर (अयोध्या में) बनने के साथ सीतामढ़ी में माता सीता का भव्य मंदिर का निर्माण बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट लागू कर कराउंगा। सीतामढ़ी से अयोध्या तक 6 लेन की सड़क बना कर सिया-राम कोरिडोर बनाने की इच्छा रखने वाले चिराग ने कहा, माता सीता नारी सशक्तिकरण व नारी स्वाभिमान की प्रतीक हैं।संदेश की जनता को इस प्रकार के स्वागत के लिए दिल से धन्यवाद।आप सभी के आशीर्वाद से #बिहार1stबिहारी1st के लिए संकल्पित लोजपा प्रत्याशी श्रीमती श्वेता सिंह जी विजयी होंगी व बिहार के नवनिर्माण मे सहयोग देंगी।जेडीयू के नेताओं को देखते ही उनसे माँगे 5 साल का हिसाब##असम्भवनीतीश pic.twitter.com/wfslWQgXc6
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 25, 2020
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव: तेजस्वी और चिराग सहित कई पर राजनीतिक विरासत बचाने की चुनौती
बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 136 पर अपने उम्मीदवार उतराने वाली एवं केंद्र में राजग में शामिल लोजपा के प्रमुख ने अपने समर्थकों से कहा, आप सभी से अनुरोध है कि जहां भी लोजपा के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे है, उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिए लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें एवं अन्य स्थानों पर भाजपा के उम्मीदवारों को वोट दें। राज्य में नीतीश मुक्त सरकार बनेगी।’’ भाजपा के एक विज्ञापन से नीतीश की तस्वीर ग़ायब होने पर चिराग ने उनपर हमला बोलते हुए कहा, भाजपा के मेरे साथियों ने समय रहते हटा दी नीतीश कुमार की फ़ोटो। अब भाजपा के मेरे साथियों को भी नीतीश कुमार के तस्वीर से घबराहट हो रही है।
अन्य न्यूज़