लोजपा बिहार में NDA का हिस्सा नहीं, मुद्दे पर कोई भ्रम नहीं: सुशील मोदी

Sushil Modi

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे या गैर-राजग दलों के प्रत्याशी अगर प्रधानमंत्री के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन के साथ ‘हम’ और ‘वीआईपी’ जैसे दल हैं।

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है। बिहार में भाजपा-जदयू का गठबंधन अटूट है। उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भी लोजपा ने अलग चुनाव लड़ा था तथा बिहार में भी वह राजग का हिस्सा नहीं है और इस मुद्दे पर कहीं कोई भ्रम नहीं है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे या गैर-राजग दलों के प्रत्याशी अगर प्रधानमंत्री के नाम और तस्वीर का उपयोग करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा-जदयू गठबंधन के साथ ‘हम’ और ‘वीआईपी’ जैसे दल हैं। भाजपा द्वारा नौ नेताओं को निष्कासित किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा या गठबंधन के अन्य दलों के उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पार्टी नेताओं को निकालने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व की ओर से ऐसे लोगों को पहले ही चेता दिया गया था। जिन लोगों ने पार्टी के निर्देशों का उल्लंघन किया है, अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़