वोटरों को साधने के लिए बांटने लगे शराब, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रही है आरोप

Liquor distribution
Suyash Bhatt । Oct 29 2021 11:54AM

बागली विधानसभा में शराब से भरी गाड़ी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने पकड़ा। शराब की गाड़ी के साथ बीजेपी जिला महामंत्री और मंडल अध्यक्ष मौजूद थे।

भोपाल। मध्य प्रदेश में उपचुनाव का प्रचार प्रसार थम गया है। लेकिन अब शराब बाटने का हल्ला शुरू हो गया। बागली विधानसभा छेत्र में शराब बांटने का मामला सामने आया है। शराब से भरी गाड़ी पकड़े जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और जिला महामंत्री पर शराब बांटने के आरोप लगाया हैं। बीजेपी नेताओं ने आरोपों को गलत बताया है।

इसे भी पढ़ें:खाद न मिलने से महिला ने सरकारी वेयरहाउस में की फांसी लगाने की कोशिश 

आपको बता दें कि बागली विधानसभा में शराब से भरी गाड़ी को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक पटेल ने पकड़ा। शराब की गाड़ी के साथ बीजेपी जिला महामंत्री और मंडल अध्यक्ष मौजूद थे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि दोनों नेता मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब बांट रहे हैं।

वहीं कांग्रेस के नेता ने कहा है कि बीजेपी धनबल का उपयोग कर रही है। गुरुवार को चापड़ा में शराब से भरा ट्रक पकड़ाया है। बीजेपी के लोग खुलेआम उसे छुड़ाने के हर संभव कोशिश कर रहे है। लोगों को शराब और नोट बांटकर वोट हथियाने का काम बीजेपी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:बीजेपी सांसद पर भड़की कांग्रेस की प्रत्याशी, प्रचार थमने के बाद जनपद सदस्य के घर पर हुई नोक-झोक 

इसे लेकर बीजेपी के नेता ने कहा है कि कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है। हम तो मौके पर बाद में गए थे। पहले कांग्रेस वाले शराब बाट रहे थे। औरआरोप हम पर लगा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़