Puja Khedkar की मां मनोरमा के घर से लाइसेंसी पिस्तौल और गोलियां बरामद, किसानों पर यही पिस्टल लहराया था

Puja Khedkar
ANI
अभिनय आकाश । Jul 20 2024 1:01PM

मनोरमा खेडकर महाड के हिरकनिवाड़ी में एक लॉज में छिपी हुई थी। पकड़े जाने के बाद मनोरमा खेडकर को पुणे जिले के पौड पुलिस स्टेशन लाया गया।

पुणे ग्रामीण पुलिस ने मनोरमा खेडकर के पुणे स्थित आवास से एक महंगी कार, एक लाइसेंसी पिस्तौल और तीन गोलियां जब्त कीं। अधिकारियों ने कहा कि विवादास्पद आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को भूमि विवाद को लेकर कथित तौर पर बंदूक दिखाकर कुछ लोगों को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि उसे सुबह-सुबह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड से पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, मनोरमा खेडकर महाड के हिरकनिवाड़ी में एक लॉज में छिपी हुई थी। पकड़े जाने के बाद मनोरमा खेडकर को पुणे जिले के पौड पुलिस स्टेशन लाया गया। पुणे ग्रामीण की पौड पुलिस ने खेडकर दंपत्ति और पांच अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें 323 (बेईमानी या धोखाधड़ी से संपत्ति को हटाना या छुपाना) और शस्त्र अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधान शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: 72 साल बाद सावन में बन रहा है यह शुभ संयोग, पहले सोमवार को कर लें ये एक काम होगी धन की बरसात

पूजा खेडकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की उम्मीदवारी में विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) प्रमाणपत्रों के संबंध में अपने दावों के साथ-साथ पुणे कलेक्टर कार्यालय में कार्यकाल के दौरान अपने आचरण के लिए जांच के दायरे में हैं। वहीं  पुणे की एक सत्र अदालत ने विवादास्पद परिवीक्षाधीन आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर को 25 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। यह संरक्षण उस मामले में दिया गया है जिसमें उन पर एक भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति को पिस्तौल दिखाकर धमकाने का आरोप है। 

इसे भी पढ़ें: न्यायपालिका अपना काम करेगी, UPSC की तरफ से एफआईआर दर्ज कराने पर बोलीं पूजा खेडकर

उनके वकील ने बताया कि न्यायाधीश ए एन मारे ने उन्हें सुनवाई की अगली तारीख 25 जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया है। दिलीप और मनोरमा खेडकर के अलावा पांच अन्य के खिलाफ पौड़ पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़