LG सक्सेना ने संजय सिंह, आतिशी समेत AAP नेताओं को भेजा लीगल नोटिस, फेक न्यूज फैलाने का लगाया आरोप

LG Saxena
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 5 2022 6:19PM

आप नेता संजय सिंह, आतिशी, दुर्गैश पाठक, सौरभ भारद्वाज, जैस्मिन शाह जैसे नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है। एलजी की तरफ से आप नेताओं पर फेक न्यूज फैलाने और छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को नोटिस भेजा है। एलजी सक्सेना ने झूठे आरोप लगाने पर आप नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा। आप नेता संजय सिंह, आतिशी, दुर्गैश पाठक, सौरभ भारद्वाज, जैस्मिन शाह जैसे नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है।  एलजी की तरफ से आप नेताओं पर फेक न्यूज फैलाने और छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है। आप नेताओं से 48 घंटे के भीतर इस पर जवाब मांगा गया है। वरना आगे कानूनी रूप से कदम उठाने की बात कही गई है। 

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु में शुरू हुई ‘दिल्ली मॉडल स्कूल’ योजना, केजरीवाल ने किया उद्घाटन

एलजी की तरफ से भेजे गए लीगल नोटिस में इस बात को लेकर आपत्ति जताई गई है कि विधानसबा में नारे लगाए गए थे और ट्विटर पर हैशटैग चलाया गया था। एलजी विनय सक्सेना को गिरफ्तार करो हैशटैग चलाया गया था। नोटिस में इस पर भी सवाल उठाया गया है। 

बता दें कि आप नेताओं ने एलजी विनय सक्सेना पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आप नेताओं की तरफ से दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के ऊपर कथित तौर पर 1400 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था। आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि खादी ग्राम उद्योग का चेयरमैन रहते हुए उपराज्यपाल ने नोटबंदी के दौरान नोट बदलवाने को लेकर भ्रष्टाचार किया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़