तिहाड़ में बंद सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! LG ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत जांच को दी मंजूरी

Satyendar Jain
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 6 2024 5:19PM

उपराज्यपाल जैन के खिलाफ एसीबी द्वारा जांच की मंजूरी के लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17ए के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव से सहमत हुए।

उपराज्यपाल (एलजी) ने रिश्वत मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक (पीओसी) अधिनियम के तहत जांच को शनिवार को मंजूरी दे दी। जैन पर 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने के 571 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट के सिलसिले में 7 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। उपराज्यपाल जैन के खिलाफ एसीबी द्वारा जांच की मंजूरी के लिए पीओसी अधिनियम, 1998 की धारा 17ए के तहत मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजने के डीओवी के प्रस्ताव से सहमत हुए।

इसे भी पढ़ें: पेड़ गिराने के मामले की सच्चाई सामने आने के साथ ही पूरी आम आदमी पार्टी झूठों की पार्टी के रूप में बेनकाब हो गई - वीरेन्द्र सचदेवा

जैन, AAP के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में PWD मंत्री थे और परियोजना के नोडल प्राधिकारी थे, पर 1.4 स्थापित करने में देरी के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (BEL) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के जुर्माने को माफ करने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़