प्रधानमंत्री देश की भावना से सऊदी अरब को अवगत कराएं: कांग्रेस

let-the-prime-minister-know-the-feelings-of-the-country-says-saudi-arabia
[email protected] । Feb 19 2019 3:12PM

गौरतलब है कि मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे पर 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। बिन सलमान मंगलवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं।

नयी दिल्ली। सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पुलवामा हमले के महज 96 घंटों के बाद रियाद की ओर से पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर का पैकेज दिया जाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की भावना से सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराना चाहिए।

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ हमारे जवानों की शहादत के महज 96 घंटों के बाद पाकिस्तान को 20 अरब डॉलर देने का मोहम्मद बिन सलमान का फैसला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से उम्मीद करता हूं कि वह सऊदी अरब के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत में उन्हें, देश की भावनाओं से अवगत कराएंगे।’’ 

यह भी पढ़ें: लॉबिस्ट दीपक तलवार को हिरासत में लेने के लिये CBI दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची

गौरतलब है कि मोहम्मद बिन सलमान के पाकिस्तान दौरे पर 20 अरब डॉलर के समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। बिन सलमान मंगलवार को भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़