राहुल गांधी, शरद पवार जैसे नेताओं ने किसानों को बदहाल किया: शिवराज सिंह चौहान

Shivraj Singh Chauhan,
दिनेश शुक्ल । Dec 10 2020 12:41PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने इनके पाखंड को पहचाना है। मध्य प्रदेश में बंद पूरी तरह से विफल हो गया। किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं। मैं मध्य प्रदेश के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बंद को विफल कर दिया।

भोपाल। कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा भारत बंद का मध्य प्रदेश में कोई खास असर दिखाई नहीं दिया। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के किसानों को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और शरद पवार जैसे नेताओं ने ही किसानों को बदहाल किया है और इसके लिए इन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय ने दी दिग्विजय सिंह को नसीहत, अनुभव न हो तो टिप्पणी न करे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ट्वीट करके कहा है कि किसान हमारे भगवान हैं, प्रधानमंत्री मोदी का सबसे बड़ा संकल्प है किसानों की आय को दोगुना करने का। यह तीनों कानून क्रांतिकारी कदम है किसानों की जिंदगी को बदल देंगे। सीएम शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी, शरद पवार, कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेताओं ने किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया। इन्हें जनता ने नकार दिया। इनका बंद बुरी तरह फ्लॉप हो गया। इन्हें तो किसानों से माफी मांगनी चाहिए। सब तरफ से नकारे जाने वाले लोग किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 800 नई दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा, 40 हजार दुग्ध उत्पादकों को होगा फायदा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने इनके पाखंड को पहचाना है। मध्य प्रदेश में बंद पूरी तरह से विफल हो गया। किसान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हुए हैं। मैं मध्य प्रदेश के किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने बंद को विफल कर दिया। इस विश्वास के साथ कि हम किसानों के कल्याण में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़