Madhya Pradesh में भाजपा के पिछले 73 दिनों के शासन में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हुई: कांग्रेस

jitu patwari
@jitupatwari

पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उज्जैन में एक भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गयी, जो मुख्यमंत्री यादव का गृह जिला है। एक थाने से पुलिस की एक गाड़ी चुरा ली गयी। ये सभी अपराध पिछले 73 दिनों में हुए हैं।’’

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शनिवार को कहा कि दिसंबर में जब से मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार सत्ता में आयी है, तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गयी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा के पिछले 73 दिनों के शासन के दौरान अपराध लगातार बढ़े हैं। पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उज्जैन में एक भाजपा सरपंच और उनकी पत्नी की हत्या कर दी गयी, जो मुख्यमंत्री यादव का गृह जिला है। एक थाने से पुलिस की एक गाड़ी चुरा ली गयी। ये सभी अपराध पिछले 73 दिनों में हुए हैं।’’

उन्होंने कहा कि एक पुलिस गाड़ी से एक उपनिरीक्षक को कुचलने की कोशिश की गयी, जबकि बाद में एक कांस्टेबल की हत्या कर दी गयी। पटवारी ने कहा कि पत्रों और सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उन्होंने गृह विभाग का कामकाज भी संभाल रहे मुख्यमंत्री से यह विभाग छोड़ देने का अक्सर अनुरोध किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आज के अखबारों में इंदौर में दिनदहाड़े डकैती की खबर प्रकाशित हुई है, जबकि इंदौर में कभी डकैती नहीं हुई। कुछ दिन पहले बैतूल में बजरंग दल के लोगों ने एक आदिवासी की पिटाई की। मैंने वह वीडियो जारी किया था। बाद में एक अन्य आदिवासी को उल्टा लटका दिया गया, उसे निर्वस्त्र कर दिया गया और उसे पीटा गया। मैंने इसका भी वीडियो जारी किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़