तेजस्वी-चिराग के साथ आने को लेकर लालू यादव ने दिया बड़ा बयान, पेगासस मामले में भी की जांच की मांग
बिहार में एनडीए की जीत को लेकर लालू यादव ने कहा कि हम बिहार में सरकार बनाने वाले थे। मेरे जेल में होने के बावजूद मेरे बेटे तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी गठबंधन से अकेले लड़ाई लड़ी।
राजद प्रमुख लालू यादव आज बहुत दिनों के बाद मीडिया से मुखातिब हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बिहार की राजनीति के साथ-साथ देश के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। बिहार में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोजपा में जो कुछ भी हुआ वह सही नहीं है। चिराग पासवान आज भी लोजपा के नेता बने हुए हैं। मैं चाहता हूं कि तेजस्वी और चिराग साथ आएं।
बिहार में एनडीए की जीत को लेकर लालू यादव ने कहा कि हम बिहार में सरकार बनाने वाले थे। मेरे जेल में होने के बावजूद मेरे बेटे तेजस्वी यादव ने सत्ताधारी गठबंधन से अकेले लड़ाई लड़ी। हमें धोखे में रखा गया और 10-15 वोटों से हराया गया। लालू यादव ने आज के वरिष्ठ नेता शरद यादव से भी मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की थी।Whatever happened (rift in LJP), Chirag Paswan continues to be the leader of LJP. Yes, I want them...(to be together): RJD chief Lalu Prasad Yadav, when asked on Chirag Paswan-Tejashwi Yadav alliance in Bihar pic.twitter.com/tLOfAVglXz
— ANI (@ANI) August 3, 2021
इसे भी पढ़ें: आखिर केंद्र को जाति आधारित जनगणना से परहेज क्यों? इससे क्षेत्रीय दलों को क्या होगा फायदा?
शरद पवार से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि मैं उनकी तबीयत के बारे में पूछताछ करने आया था। उनकी तबीयत खराब है। उनके बिना संसद सुनी है। हम तीनों यानी कि मैं, शरद भाई और मुलायम सिंह ने कई मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है। मैंने कल ही मुलायम सिंह यादव से भी शिष्टाचार मुलाकात की थी। पेगासस मुद्दे को लेकर लालू यादव ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और जो लोग इसमें शामिल हैं उनके नाम सामने आने चाहिए।
अन्य न्यूज़