चीनी घुसपैठ का दूसरा दांव भी फेल, भारतीय जवानों ने खदेड़ा

china
अभिनय आकाश । Sep 1 2020 10:43PM

चीनी सेना के लगभग 7 से 8 भारी वाहनों ने अपने चेपुज़ी शिविर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से की ओर प्रस्थान किया। हालांकि, भारतीय जवानों को देख चीन के सैनिक वहां से उल्टे पांव भाग गए।

वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन अपनी कारस्तानी से बाज नहीं आ रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुमर के पास चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की। चीनी सेना के लगभग 7 से 8 भारी वाहनों ने अपने चेपुज़ी शिविर से वास्तविक नियंत्रण रेखा के भारतीय हिस्से की ओर प्रस्थान किया। हालांकि, भारतीय जवानों को देख चीन के सैनिक वहां से उल्टे पांव भाग गए। भारतीय जवान चीनी सैनिकों की किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन से तनाव के बीच बंगाल की खाड़ी में 4-5 सितंबर के बीच भारत और रूस करेंगे नौसैनिक अभ्यास

बता दें कि 29-30 अगस्त की रात चीनी सैनिकों के घुसपैठ में नाकाम होने के बाद 31 अगस्त को चीनी सेना ने दुबारा इसी इलाके में अतिक्रमण का प्रयास किया था। मगर भारतीय सैनिकों ने चीनी सेना के इरादों को ध्वस्त करते हुए ब्लैक टॉप हिल के रूप में चर्चित इस चोटी पर घुसपैठ की कोशिश को जवानों ने नाकाम कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़