Haryana Elections 2024 । कुमारी शैलजा ने बताई हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की वजह, कहा- भारत जोड़ो यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ थी

Kumari Selja
ANI
एकता । Oct 6 2024 6:00PM

शैलजा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सत्ता में हुए इस बदलाव का महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए कहा कि कांग्रेस इसलिए क्योंकि हम जमीन पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस के वर्कर जमीन पर काम कर रहे। लेकिन इसका सबसे बड़ा स्त्रोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा थी, वो एक महत्वपूर्ण मोड़ थी।

हरियाणा के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी पार्टी 60 सीटों को पार कर जाएगी। शैलजा ने कहा, 'मुझे लगता है कि 60 से अधिक सीटों पर हमारी जीत होगी। बहुत अच्छे ढ़ंग से सरकार बनेगी।' बता दें, ज्यादातर एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। बाकी के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है।

हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर कुमारी शैलजा ने कहा, 'लोगों का मूड है, बदलाव का मूड है और लोग कांग्रेस की ओर देख रहे हैं कि कांग्रेस एक अच्छा विकल्प है। पिछले 10 सालों का भाजपा को जो शासन रहा उससे अब विपरीत हो और लोगों की सरकार बने। हर वर्ग को लगे कि उसकी सरकार है।' सत्ता परिवर्तन पर बोलते हुए शैलजा ने कहा कि भारी सत्ता विरोधी लहर थी। नौकरियों की बात हो या फिर कमजोर वर्ग दबा हुआ महसूस कर रहा था। किसान है, मजदूर है, सब नाराज थे क्योंकि गलत नीतियां थी। एक और चीज जो थी वो ये थी कि भाजपा का आम लोगों से कभी कोई संबंध या संवाद नहीं रहा।

इसे भी पढ़ें: Goa में सांप्रदायिक तनाव भड़का रही है BJP, राहुल गांधी ने कहा- लोग इस विभाजनकारी एजेंडे को देख रहे हैं

शैलजा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सत्ता में हुए इस बदलाव का महत्वपूर्ण मोड़ बताते हुए कहा कि कांग्रेस इसलिए क्योंकि हम जमीन पर काम कर रहे हैं। कांग्रेस के वर्कर जमीन पर काम कर रहे। लेकिन इसका सबसे बड़ा स्त्रोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा थी, वो एक महत्वपूर्ण मोड़ थी। हरियाणा के लिए दलित या महिला मुख्यमंत्री की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए सेलजा ने कहा, 'ये सभी निर्णय और विचार पार्टी हाईकमान के हाथ में हैं। मेरा मानना ​​है कि इन सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा।'

इसे भी पढ़ें: Janta Ki Adalat । डबल इंजन सरकार पर Arvind Kejriwal का वार, PM Modi को दिया ये चैलेंज

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस 55 सीटें हासिल करने की राह पर है। इसमें अनुमान लगाया गया है कि भाजपा 26 सीटों (+ या - 6) से पीछे रहेगी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) दो से तीन सीटें, निर्दलीय तीन से पांच सीटें और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) एक सीट जीतेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़