Modi 3.0 में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बने HD Kumaraswamy, दो बार संभाल चुके हैं Karnataka की सत्ता

HD Kumaraswamy
प्रतिरूप फोटो
ANI
Anoop Prajapati । Jun 12 2024 4:50PM

एच.डी. कुमारस्वामी ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री के रूप में शपथ ली है। जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के सांसद एचडी कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में मांड्या लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। कुमारस्वामी राजनीतिज्ञ के साथ-साथ फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं।

दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे एच.डी. कुमारस्वामी ने एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री के रूप में शपथ ली है। जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के सांसद एचडी कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। इस बार उन्होंने लोकसभा चुनाव में मांड्या लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है। कुमारस्वामी राजनीतिज्ञ के साथ-साथ फिल्म निर्माता और व्यवसायी भी हैं। वे 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं।

एचडी कुमारस्वामी का जन्म 16 दिसंबर, 1959 को हसन जिले के हरदनहल्ली में हुआ था। उन्होंने उसी जिले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की और जयनगर में बैंगलोर के एमईएस शैक्षिक संस्थान से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने विजया कॉलेज से पीयूसी के बाद जयनगर, बैंगलोर में नेशनल कॉलेज से बीएससी की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 1986 में अनीता से विवाह किया जिनसे उनका एक बेटा निखिल गौड़ा है। 2006 में कुमारस्वामी ने कन्नड़ अभिनेत्री राधिका से विवाह किया जिनसे उनकी एक बेटी शमिका के स्वामी है। 

कुमारस्वामी ने 1996 में राजनीति में कदम रखा. वे सबसे पहली बार 11वीं लोकसभा में 1996 में कनकपुरा सीट से चुनकर लोकसभा में आए थे. 2009 में वे दूसरे कार्यकाल के लिए 15वीं लोकसभा के लिए फिर से चुने गए थे. अब तक वो 11 बार चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें से आठ बार जीत हासिल की है। 2018 में विधानसभा चुनाव में वो चन्नापट्टना और रामानगरम दो विधानसभा सीटों से मैदान में उतरे और दोनों ही सीटों पर उन्होंने जीत दर्ज की थी। उन्हें सीडी कुमारा और कुमारन्ना का नाम मिला क्योंकि उन्होंने संबंधित ऑडियो और वीडियो सीडी साक्ष्य जारी करके कर्नाटक में अन्य राजनीतिक दलों की कई भ्रष्ट गतिविधियों को उजागर किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़