पाकिस्तान की जेल से रिहा होकर 29 साल बाद लौटा कुलदीप, मां गले लगाने को बेताब, दुल्हन की तरह सजने की तैयारी में पत्नी

Kuldeep
अभिनय आकाश । Dec 23 2021 1:21PM

पाकिस्तान की जेल में 29 सालों तक कैद रहने के बाद कुलदीप वापस वतन लौट गया। इतने दिनों में कुलदीप की मां ने बेटे का चेहरा देखने की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। कुलदीप के वाघा बॉर्डर से भारत के प्रवेश के साथ ही मां की आंखों से खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

29 साल पहले घर से लापता हुआ कुलदीप करीब तीन दशक के इंतजार के बाद पाकिस्तान से स्वदेश लौटा है। हालांकि, कुलदीप का अभी घरवालों से मिलना बाकी है। वे भी उस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जब वे उसे छू सकें और उसे गले लगा सकें। इतने दिनों में कुलदीप की मां ने बेटे का चेहरा देखने की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया। कुलदीप के वाघा बॉर्डर से भारत के प्रवेश के साथ ही मां की आंखों से खुशी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह अपने बेटे को गले लगाने के लिए उत्सुक है। 

1992 में अचानक हो गया लापता

10 दिसंबर 1992 को रामकोट के मकवाल निवासी कुलदीप सिंह अचानक लापता हो गया। कई दिनों तक जब कुलदीप नहीं लौटा तो परिजन भी कई जगह पूछताछ करने लगे। जहां भी किसी ने उसके देखने की सूचना दी, घरवाले वहां पहुंच जाते, लेकिन कुलदीप की जानकारी नहीं मिली। जब कुलदीप का 1996 में पहला मैसेज मिला तो परिवार की बिखरी उम्मीदें फिर से जीवित हो उठीं। मकवाल निवासी कुलदीप सिंह पाकिस्तान की कोट लखपत सेंट्रल जेल लाहौर के बैरक नंबर चार में बंद था। यही वह पता था जहां से परिवार को उसके बाद कुलदीप सिंह की जानकारी मिलती रही।

इसे भी पढ़ें: महबूबा ने ‘आज के भारत’की तुलना पाकिस्तान में जनरल जिया के शासन से की

मां की आखों में खुशी के आंसू

कुलदीप से मिलने की उम्मीद में पिछले 29 सालों में मां की आंखें तरस गई हैं। इन आंखों से अब खुशी के आंसू बह रहे हैं। कुलदीप सिंह की मां कृष्णा देवी का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि सांस लेने से पहले वह अपने बेटे से मिल पाएंगी। मां ने कहा कि उनका बेटा बेहद साहसी है। वह नहीं जानता कि वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा, लेकिन उसे उम्मीद थी कि उसका बेटा एक दिन लौट आएगा। तीन दशक बाद ही सही भगवान ने उनकी प्रार्थना सुनी है।

दुल्हन की तरह सजेगी पत्नी

कुलदीप के तीन दशक बाद घर लौटने से उसे आशियानें में उत्सव का माहौल है। कुलदीप की 50 वर्षीय पत्नी उर्मिला की तो खुशी का ठिकाना नहीं है और पति के वापस लौटने पर वो दुल्हन की तरह संजने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जब कुलदीप को पाकिस्तान में पकड़ा गया था तो उसकी उम्र महन 24 साल जबकि उसकी पत्नी उर्मिला की उम्र 21 साल थी। उस वक्त उसका एक बेटा केवल तीन माह का था जो बढ़ते वक्त के साथ 29 बरस का हो गया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़