कोटा पुलिस ने कोचिंग ले रहे छात्रों के बीच आत्महत्या को रोकने के लिए मेटा से करार किया

META Kota police
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस का दावा है कि एक सप्ताह पहले हुए करार के बाद से उसने कोटा में झुंझुनू के एक छात्र को आत्महत्या करने से रोक दिया। देश भर से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं। कोटा में इस साल नौ छात्रों ने आत्महत्या की है। सबसे हालिया मामला 30 अप्रैल को सामने आया।

कोटा। कोटा पुलिस ने मेटा के सोशल मीडिया मंचों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित चीजें देखने वाले छात्रों की पहचान के लिए कंपनी के साथ करार किया है, ताकि समय रहते हस्तक्षेप किया जा सके। पुलिस का दावा है कि एक सप्ताह पहले हुए करार के बाद से उसने कोटा में झुंझुनू के एक छात्र को आत्महत्या करने से रोक दिया। देश भर से युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं। कोटा में इस साल नौ छात्रों ने आत्महत्या की है। सबसे हालिया मामला 30 अप्रैल को सामने आया। साल 2023 में, शहर में कोचिंग ले रहे छात्रों की आत्महत्या के 26 मामले दर्ज किए गए, जो अब तक सबसे अधिक है। 

हालांकि, करार के तहत मेटा न केवल शहर, बल्कि पूरे राजस्थान के साथ ऐसी जानकारी साझा करेगा। मेटा से मिली जानकारी पर काम करने के लिए शहर के अभय कमांड सेंटर में आठ-आठ घंटे की पाली में 24 घंटे काम करने वाली एक टीम तैनात की गई है। यह टीम संबंधित इलाके की पुलिस को सूचना देगी, ताकि वह समय पर हस्तक्षेप कर सके। 

इसे भी पढ़ें: चुनावों में हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ेंगे राहुल और अखिलेश : Amit Shah

कोटा शहर की एसपी अमृता दुहन ने कहा कि उन्होंने यह महसूस करने के बाद इस सहयोग के लिए मेटा से संपर्क किया कि कुछ आत्महत्या के मामलों में, छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी और आत्मघाती विचार व्यक्त किए थे और समय पर हस्तक्षेप से इन दुखद घटनाओं को रोके जाने की संभावना थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़