कोलकाता : पुलिस उप-निरीक्षक पर थाने में महिला नागरिक स्वयंसेवी से छेड़छाड़ का आरोप

police
creative common

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दुर्गा पूजा के लिए उपहार के रूप में कपड़े देने के बहाने आरोपी पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर महिला नागरिक स्वयंसेवी के साथ छेड़छाड़ की। हम उनकी शिकायत की जांच कर रहे हैं।

कोलकाता पुलिस की एक महिला नागरिक स्वयंसेवी के साथ पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने में एक उप-निरीक्षक द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया, जिसके बाद विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कथित घटना पांच अक्टूबर को रात लगभग एक बजकर 10 मिनट पर हुई जब आरोपी उपनिरीक्षक ने महिला नागरिक स्वयंसेवी को थाने की चौथी मंजिल पर स्थित विश्राम कक्ष में बुलाया।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘दुर्गा पूजा के लिए उपहार के रूप में कपड़े देने के बहाने आरोपी पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर महिला नागरिक स्वयंसेवी के साथ छेड़छाड़ की। हम उनकी शिकायत की जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़