Kolkata rape-murder case: JP Nadda बोले- बंगाल में अपने चरम पर अराजकता, कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं

JP nadda
ANI
अंकित सिंह । Aug 13 2024 6:03PM

राज्य की टीएमसी सरकार पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि जिस तरह से यह घटना घटी और जिस तरह से सरकार ने इसे छिपाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी।

कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्याकांड मामले को लेकर देशभर में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज कलकत्ता उच्च न्यायालय ने एक महिला डॉक्टर की हत्या की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश दिया है। इन सब के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी बड़ा बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पीजी छात्रा के साथ जो घटना घटी है, वह वाकई दिल दहला देने वाली है और इसने पूरे विश्व और देश को झकझोर कर रख दिया है। मैं इसकी निंदा करता हूं और बहुत दुख व्यक्त करता हूं कि ऐसी अमानवीय घटना घटी है। 

इसे भी पढ़ें: Ram Rahim को सुबह मिली 21 दिन की फरलो अब आसाराम को HC से बड़ी राहत, 7 दिन की पैरोल मंजूर

राज्य की टीएमसी सरकार पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा कि जिस तरह से यह घटना घटी और जिस तरह से सरकार ने इसे छिपाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए, वह कम होगी। उन्होंने कहा कि बंगाल एक ऐसा राज्य बन गया है जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, अराजकता अपने चरम पर है और दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं और यह सब एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद हो रहा है, यह और भी अधिक चिंताजनक है। 

इसे भी पढ़ें: Kolkata rape-murder case: स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिला IMA प्रतिनिधिमंडल, रखी ये बड़ी मांग

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मैं यह भी कहना चाहूंगा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। मैं सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं, मुझे विश्वास है कि सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आएगी। पिछले 2 दिनों में डॉक्टर्स एसोसिएशन के कई प्रतिनिधिमंडल हमसे मिले हैं। उन्ोहंने कहा कि मैंने सभी को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार इस घटना से जुड़े किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी। मैं इसका उपाय अवश्य ढूंढूंगा और मुझे विश्वास है कि इसके लिए जो भी कदम आवश्यक होंगे, सरकार और मंत्रालय उन्हें उठाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़