जानिये किस-किस को बुलाया जा रहा है मोदी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में

जहां तक मोदी सरकार के तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम की बात है तो आपको बता दें कि इसमें पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। कई अन्य देशों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। विभिन्न देशों के राजदूत भी इस समारोह का हिस्सा होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन संसदीय दल के नेता चुन लिये गये। इसके बाद निवर्तमान प्रधानमंत्री अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर राष्ट्रपति भवन गये और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। माना जा रहा है कि 9 जून यानि रविवार शाम को प्रधानमंत्री और उनका नया मंत्रिमंडल राष्ट्रपति भवन में आयोजित किये जाने वाले भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करेगा। राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद भाजपा नेतृत्व वाले NDA संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान आडवाणी की बेटी प्रतिभा आडवाणी भी मौजूद थीं। आडवाणी ने मोदी का स्वागत किया और इस दौरान दोनों नेता मुस्कुराते हुए बातचीत करते नजर आये।
आडवाणी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी से उनके आवास पर मुलाकात की। जोशी ने पटका पहना कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेता बातचीत करते नजर आये। हम आपको बता दें कि जब जोशी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हुआ करते थे उस समय मोदी उनकी टीम में महासचिव के रूप में काम करते थे। जोशी और मोदी ने ही कश्मीर तक यात्रा निकाली थी। भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आडवाणी और जोशी से मिलने के बाद मोदी पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने उनके घर गये। इस दौरान कोविंद ने मुंह मीठा करवा कर मोदी का स्वागत किया। मुलाकात के दौरान कोविंद की धर्मपत्नी भी मौजूद थीं।
इसे भी पढ़ें: मोदी के बाद योगी ने खूब बहाया पसीना
किस-किस को भेजा जा रहा है निमंत्रण?
जहां तक मोदी सरकार के तीसरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम की बात है तो आपको बता दें कि इसमें पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे। राष्ट्रपति की ओर से कई अन्य देशों के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। विभिन्न देशों के राजदूत भी इस समारोह का हिस्सा होंगे। एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं के साथ ही उनकी पार्टी के अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। विपक्ष के भी सभी बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण भेजा जा रहा है। इसके अलावा उद्योग, सिनेमा, खेल, कला तथा समाज क्षेत्र की अन्य जानीमानी हस्तियों को भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राज्यपालों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है। लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद तथा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रमुखों के अलावा न्यायपालिका तथा अन्य संवैधानिक संस्थानों के प्रमुखों को भी कार्यक्रम में निमंत्रित किया जा रहा है।
दूसरी ओर, माना जा रहा है नया मंत्रिमंडल पहली बैठक में ही कई बड़े फैसले ले सकता है। नया मंत्रिमंडल जल्द ही 18वीं लोकसभा का सत्र बुलाने की तारीख भी तय करेगा। जिसमें सांसदों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलाई जायेगी और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा। नई सरकार को जल्द ही अपना बजट भी प्रस्तुत करना है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार 3.0 का बजट लोक लुभावन हो सकता है।
अन्य न्यूज़