जानें कौन है अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर, कैसे हुई दोनों की मुलाकात और शादी

खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब डे का प्रमुख अमृतपाल सिंह मोगा के रोडेवाला गुरुद्वारे से गिरफ्तार हो चुका है। 23 अप्रैल की सुबह 6.45 मिनट पर 36 दिन से फरार चल रहे अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई है। उसने अपनी शादी की जानकारी भी सार्वजनिक नहीं होने दी थी। उसकी शादी बीते 10 फरवरी को हुई थी।
अजनाला हिंसा के बाद अचानक सुर्खियों में आए खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब डे का प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी हो गई है। वहीं अमृतपाल के साथ अब उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी लगातार चर्चा में आई हुई है। हाल ही में किरणदीप कौर को विदेश जाने की अनुमति नहीं दी गई है। पंजाब पुलिस ने 20 अप्रैल को किरणदीप कौर को इंग्लैंड जाने की अनुमति नहीं दी थी।
बता दें कि अमृतपाल सिंह और किरणदीप कौर ने इस वर्ष फरवरी में ही शादी की थी। शादी के बाद पहली बार विदेश में रहने वाले अपने माता-पिता से मिलने किरणदीप कौर देश से बाहर जा रही थी, जिसके लिए उसे रोक दिया गया और फ्लाइट नहीं पकड़ने दी गई। बता दें कि किरणदीप कौर विदेश में पली बढ़ी है।
जानें कौन है किरणदीप
जानकारी के मुताबिक इंग्लैंड में ही किरणदीप का जन्म हुआ था। उनकी परवरिश इंग्लैंड में हुई है। वहीं अमृतपाल सिंह से किरणदीप का संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था। दोनों की बातचीत सिख मुद्दों को लेकर शुरू हुई थी। अमृतपाल की सिख मुद्दों पर सक्रियता और खालिस्तानी मुहीम से काफी अधिक थी जिससे किरणदीप प्रभावित हुई थी। इसी के चलते किरणदीप ने अमृतपाल सिंह को इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया था।
इंग्लैंड में हुई परवरिश
बता दें कि किरणदीप कौर के दादा वर्ष 1951 में जालंधर से इंग्लैंड शिफ्ट हुए थे। इसके बाद से उनका परिवार वहीं रहा है। अमृतपाल सिंह के साथ संपर्क में आने से पहले इंग्लैंड में किरणदीप काम करती थी। संपर्क में आने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। दोनों की शादी एक साधारण समारोह में अमृतपाल से पैतृत गांव में 10 फरवरी को हुई थी। शादी के बाद कौर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। बता दें कि अमृतपाल सिंह ने पत्नी द्वारा पंजाब में रहने के फैसले पर भी बयान दिया था। अमृतपाल ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था और बताया था।
अन्य न्यूज़