खट्टर बोले- किसान आंदोलन में होने लगी हैं हिंसात्मक और अनैतिक गतिविधियां, टिकैत ने दिया यह जवाब
अंकित सिंह । Jun 18 2021 10:33AM
खट्टर के इस बयान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी बात रखी है। किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके का है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है।
लगभग सात महीनों से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को लेकर राजनीति अभी भी जारी है। इन सबके बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा बयान दिया है। खट्टर ने कहा कि किसान आंदोलन अगर शांति के साथ चलता रहे तो हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसमें जो हिंसात्मक और अनैतिक गतिविधियां होने लग गई हैं, यह बुहत चिंता का विषय है। आंदोलन स्थल महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का अड्डा बन गया है।
खट्टर के इस बयान के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी बात रखी है। किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके का है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है। अगर किसी के साथ हुआ है तो सरकार हमें बताएं। हम जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे। टिकरी बॉर्डर पर एक किसान के मृत्यु को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि टिकरी बॉर्डर पर कुछ लोग शराब पी रहे थे उसमें से एक किसान ने आत्महत्या की। कुछ लोगों ने कहा कि उसे जलाया गया है। यह जांच का विषय है। इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। यह बहुत दुखद घटना है।किसान शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं। हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके का है। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटना हमारे संज्ञान में नहीं आई है। अगर किसी के साथ हुआ है तो सरकार हमें बताएं। हम जांच करेंगे और कार्रवाई करेंगे: किसान नेता राकेश टिकैत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान पर https://t.co/bCpch1v8oN pic.twitter.com/DAcHkUvAj7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 17, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़