खरगे, राहुल ने मोहम्मद यूनुस को बधाई दी , बांग्लादेश में जल्द शांति बहाली पर जोर दिया

Rahul Gandhi
ANI

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को बधाई। शांति और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली समय की मांग है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें बधाई दी और कहा कि शीघ्र ही शांति और सामान्य स्थिति की बहाली समय की मांग है।

नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, मैं प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

उन्होंने कहा, “हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे पड़ोसी बांग्लादेश, जिसके साथ हम भारतीयों का ऐतिहासिक रिश्ता है, में सामान्य स्थिति और शांति लौटेगी। हम सभी अल्पसंख्यकों सहित सभी बांग्लादेशी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं।”

राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को बधाई। शांति और सामान्य स्थिति की शीघ्र बहाली समय की मांग है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़